फरीदाबाद, जनवरी 13 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कॉपरेटिव फेडरेशन के तहत बल्लभगढ़ में चलने वाले वीटा मिल्क प्लांट द्वारा खुलेआम नालियों में पिछले काफी सालों से गंदगी बहाने का आरोप लोगों ने लगाया है। गंदगी से जाम नालियों से फैलने वाली बदबू से आसपास के लोगों सहित आसपास की शिक्षण संस्थानों पढ़ने वाले हजारों बच्चों को बेहद परेशानी होती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्लांट प्रबंधन और निगम अधिकारी इस समस्या को अच्छी तरह जानते हैं, बावजूद इसके कोई उचित कार्रवाई आज तक करने को तैयार नहीं है। हरियाणा डेरी डेवलपमेंट कॉपरेटिव फेडरेशन के तहत चलने वाले वीटा मिल्क प्लांट की शुरुआत 1979 से हुई। प्लांट के अधिकारियों की माने तो प्लांट में एसटीपी प्लांट लगा हुआ है लेकिन प्लांट द्वारा इस बदबूदार गंदगी के निकलने की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई ह...