गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर। नगर निगम की नालियों और नाले में कचरा फेंकने वालों पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए सफाई कर्मचारियों की टीम निगरानी करेगी। कचरा फेंकने वालों को चिह्नित कर उनका वीडियो भी बनाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि नाली में कूड़ा और पॉलिथीन डालने से नालियां चोक हो रही हैं। डोर टू डोर कूड़ा गाड़ियां चला कर कचरा एकत्र किया जा रहा, उसके बाद भी तमाम लोग गाड़ियों को कचरा न देकर नालियों में फेंक रहे हैं। इस कारण बारिश में जलभराव का सामना भी करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...