आगरा, मई 21 -- लोहामंडी क्षेत्र में एक डेयरी स्वामी को जानवरों का गोबर सीधे नाली मे बहाना भारी पड़ गया। नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए गंदगी फैलाने पर उससे मौके पर ही दस हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। चेतावनी दी कि यदि उसने पुनः नालियों में गंदगी बहायी, तो उसके पशुओं को जब्त कर लिया जाएगा। नगर निगम प्रवर्तन दल बुधवार को लोहामंडी क्षेत्र में कार्रवाई के लिए गया था। दशरथ कुंज, अर्जुन नगर में एक स्थान पर डेयरी संचालक भरत सिंह नालियों में सीधे गोबर को बहाता हुआ मिला। एसएफआई मुनीष मौर्या ने गंदगी फैलाने पर उससे दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला। चेतावनी दी कि शहरी सीमा में डेयरी का संचालन अवैध है। अगर भविष्य में वह गोबर को सीधे नालियों में बहाकर गंदगी करते हुए पाया गया, तो उसके जानवरों को जब्त कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिं...