रुडकी, मार्च 18 -- नालियों में गोबर बहाने वाले दूध डेरी संचालकों के साथ नगर पालिका अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की। अधिकारियों ने डेरी संचालकों को गोबर नाली में बहाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंगलवार को बैठक में अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन ने कहा की उन्हें लंबे समय से शिकायत मिल रही है की डेरी संचालक गोबर को उठाने के बजाय नालियों में ही बहा रहे हैं, जिस कारण नालिया चोक हो रही हैं। गोबर अटने के कारण जल भराव की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। डेरी संचालको को कई बार इस संबंध में अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यदि कोई भी डेरी संचालक नाली में गोबर बहाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...