बस्ती, जून 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। पहली जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर मंगलवार को ईओ अंगद गुप्ता ने कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने नालियों में एंटीलार्वा छिड़काव और हर मोहल्ले में फॉगिग के लिए निर्देशित किया। कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाएं। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी है। ईओ ने बताया कि नालियों की सफाई प्राथमिकता पर होगी। एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग रोस्टर के अनुसार होगी। उन्होंने पालिका के नगर क्षेत्र के समस्त वार्डो में विशेष साफ-सफाई रखने, फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं मुख्य मार्ग मालवीय रोड, पांडेय बाजार में कूड़े के ढेर ए...