सीतापुर, मार्च 15 -- सीतापुर। नगर पालिका द्वारा बनवाई जा रही नालियों पर स्लैब नहीं रखवाए गए हैं । नालियों का निर्माण कराए गए लगभग तीन महीने हो गए। उन जगहों पर हादसे का बड़ी आशंका है जहां बीच सड़क से नालियां क्रास हो रही हैं। बीच सड़क जिस पर लोग रास्ता अधिक चल रहे हैं। सड़क से नालियों की ऊंचाई काफी है और उस पर छोटा स्लैब लोगों ने इंतजाम करके रासता बना लिया है। उससे कभी भी हादसा हो सकता है। वियज लक्ष्मी नगर में एक सड़क तो चार पहिया वाहनों के लिए पूरी तरह बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...