रुद्रपुर, मई 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की टीम ने गांधी पार्क के सामने नालियों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले तीन लोगों के पांच-पांच सौ चालान काटे। कुर्सी, मेज गाड़ी में भरकर जब्त कर लिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि नगर निगम की यह कार्रवाई लगातार जारी है और भविष्य में अतिक्रमण दोहराने वालों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे। यहां सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ़ पीयूष रंजन, सफाई निरीक्षण कुलदीप कुमार समेत नगर निगम की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...