लखनऊ, जनवरी 16 -- हुसैनगंज क्षेत्र में डायमंड डेयरी के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने नालियों के बीच से निकली पेयजल की पाइपलाइन को अपनी आंखों से देखा। निरीक्षण के दौरान यह साफ नजर आया कि पीने के पानी की लाइन खुले नालों के बीच से गुजर रही है, जिससे लीकेज की स्थिति में सीधे गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच सकता है। यह देखकर वित्त मंत्री खासे नाराज हुए और उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम व जलकल के अधिकारियों को फटकार लगाई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि अगर इस पाइपलाइन में कहीं भी लीकेज हुआ, तो नाली का गंदा पानी सीधे लोगों के घरों में जाएगा। यह न केवल लापरवाही है बल्कि आम लोगों की सेहत से खुला खिलवाड़ भी है। उन्होंने निर्देश दिए कि आज ही पेयजल पाइपलाइन को नालियों के बीच से हटाकर सुरक्षित स्था...