भभुआ, फरवरी 20 -- पक्की गली के बीच में नाली का निर्माण कराए जाने से संकरी हो गया रास्ता, राहगीरों को आने-जाने में हो रही परेशानी गली में दोनों ओर से बाइक आ जाए, तो निकलना हो जाता है मुश्किल गली में कोई सामान या यात्री को लेकर आने में हिचकिचालते हैं चालक (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। टाउन हाई स्कूल के पीछे वार्ड 11 बसा है। इस वार्ड के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन, एक सौ गज की दूरी पर स्थित नगर परिषद कार्यालय के अधिकारी उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल नहीं कर रहे हैं। वर्षों पूर्व गली-नाली का निर्माण कराया गया। नाली बीच में बना दी गई। वाहनों के टायर पड़ने से नाली के ढक्कन ज्यादा दिन तक नहीं टीके और एक-एक कर टूटने लगे। नाली के टूटे ढक्कन हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। नालियां कई ज...