रांची, अगस्त 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार को कांके रोड में श्रीराम मंदिर चौक से लेकर चांदनी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सड़क के दोनों छोर पर और नालियों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, गिफ्ट डीड की जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। निगम की इंफोर्समेंट टीम की ओर से दो घंटे से अधिक समय तक अभियान चलाया गया। इसमें दो गुमटी, कई कैरेट, काउंटर, ठेला, आयरन केज, ड्रम, रैक, बड़ी मात्रा में बांस-बल्ली, बैनर, फ्लैक्स, स्क्रैप प्लास्टिक और अन्य सामान जब्त किए गए। टीम ने नाली के ऊपर स्लैब पर अस्थायी संरचना का निर्माण कर तैयार दुकान को भी ध्वस्त किया। वेंडर और दुकानदारों को चेताया गया कि फिर से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई होगी। नालियों के ऊपर तक दुकान का विस्तार कर सामान रखे पाए जाने पर प...