बाराबंकी, जून 27 -- सिरौलीगौसपुर। खंड शिक्षा अधिकारी सिरौलीगौसपुर के कार्यालय पर फिजा मिर्जा बीईओ की अध्यक्षता में संचारी रोग को लेकर बैठक हुई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. देव प्रताप सिंह ने संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी। डॉ. देव प्रताप सिंह ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों से कहा कि स्कूल के आसपास साफ सफाई, झाड़- झंखाड की सफाई जरूरी है, नालियों में पानी न रुकने पाए, कूलर का पानी स्वच्छ रखें, मच्छर न पनपने पाए इस पर विशेष ध्यान ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने भी संचारी रोग की रोकथाम के लिए विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने, नाली में पानी न रुकने देने आदि जानकारी दी। इस मौके पर बीपीएम शैलेश कुमार रावत, बृजेश शुक्ला मनीष बैसवारी, विशेष सिंह, मुजफ्फर हुसैन, शिवा जी मिश्रा,...