बहराइच, सितम्बर 13 -- बाबागंज, संवाददाता। ब्लाक नवाबगंज के गांवो में नालियों की सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। जलभराव से मच्छरों की भरमार है, किंतु गांवों में न तो साफ-सफाई कराई जा रही है और न ही एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। चरदा, बरवालिया, सुमेरपुर, बनकुरी, संतलिया, जमदान, मजगउवा, देवरा, मकनपुर, गेंदपुर आदि गांवों की नालियां बजबजा रही हैं। सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है जिससे आवागमन प्रभावित होने के साथ ही मच्छर पनप रहे हैं। निजी तथा सरकारी अस्पतालों में मलेरिया के मरीज पहुंचने लगे हैं। इस बारे में एडीओ पंचायत विकास अवस्थी ने बताया कि सफाई कर्मियों को गांवों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...