रुडकी, मई 2 -- शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरु हो गई। देखते ही देखते बारिश का पानी नालियों से बाहर सड़कों पर बहने लगा। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने खुद ही नालियों से कूडा आदि हटाकर अपने घरों के सामने से पानी निकालने की व्यवस्था की। कस्बा निवासी सावन कुमार, शिव कुमार, पवन कुमार ने बताया कि कस्बे में नालियों का निर्माण तो हो गया लेकिन इनकी सफाई नहीं होने की वजह से हल्की बारिश का पानी भी सड़कों पर बहता है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि शुक्रवार को करीब आधा घंटा तक हुई बारिश के बाद पानी सड़कों पर जमा हो गया था। घरों के सामने से कूड़ा हटाकर पानी निकालने की व्यवस्था की। उन्होंने नालियों की सफाई की मांग की है। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार ने बत...