गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। शहर की कई कॉलोनियों की नालियों की सफाई नहीं हो रही है। इस कारण मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों ने जीना मुहाल कर दिया है। लोग निगम से नालियों की सफाई कराने की मांग कर रहे हैं। गोविन्दपुरम निवासी कमल शर्मा ने बताया कि नालियों की सफाई के लिए लंबे समय से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे। मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में मलेरिया बुखार होने की आशंका रहती है। महेंद्रा एन्कलेव, शास्त्रीनगर, हरसांव आदि इलाकों की नालियां भी गंदगी से अटी पड़ी है। लोग नगर निगम से नालियों की सफाई कराने की मांग कर रहे हैं।नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि सफाई सफाई निरीक्षकों को नालियों की सफाई कराने के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...