गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। शास्त्रीनगर और महेंद्रा एंक्लेव में नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही। इस कारण मच्छर पनप रहे हैं। लोग निगम से नालियों की सफाई करने की मांग कर रहे हैं। शास्त्रीनगर निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि महीने में कभी कभार नालियों की सफाई हो रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा। नालियों की सफाई न होने से मच्छर पनप रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...