गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण एसडीएम सदर मनोज पाठक ने गुरुवार को किया। उन्होने नगर पालिका परिषद गाजीपुर स्थित वार्ड नम्बर 2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर अधिशासी अधिकारी व सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद भी मौकों पर उपस्थित रहे। जांच में में नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसपर नराजगी जताते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। वार्ड न. 8 में 7 सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि एक सफाई कर्मचारी लगभग एक माह से नहीं आ रहा है। अनुपस्थित सफाई कर्मचारी के स्थान पर दूसरे सफाई कर्मचारी को तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया। ठाकुरवाडी क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पानी टंकी से आता है, लेकिन पानी की मात्र कम आती है। पानी की सप्लाई समु...