हाथरस, जुलाई 17 -- -जिला स्तरीय टीम ने बुधवार को मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव हतीसा का किया निरीक्षण। -डीएमओ ने तुरंत ही प्रधान को नालियों की सफाई व एंटीलार्वा का छिड़काव कराने के दिए निर्देश। हाथरस। जिले में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। यह हम इसलिए कह रहे हैं कि जिला स्तरीय टीम द्वारा जब गांव का निरीक्षण किया जा रहा है तो इसका खुलासा हो रहा है। बुधवार को जिला स्तरीय टीम ने मथुरा रोड स्थित गांव हतीसा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा जब ग्रामीणों से पूछा गांव में एंटीलार्वा दवा छिड़काव हुआ है नहीं, इस पर ग्रामीणों ने बताया कि अभीतक गांव में कोई छिड़कांव नहीं हुआ है। जिसके चलते मच्छर पनप रहे हैं। बता दें कि जिले में संचारी रोगों की रो...