इटावा औरैया, मई 26 -- इटावा, संवाददाता। ताखा गांव में नालियों की सफाई एक साल से नहीं हो रही है। इसके चलते बारिश से पहले ग्रामीण परेशान है। अब मानसून से पहले गंदगी और जलभराव की आशंका ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। गांव के मदन चौबे और अखिलेश ने बताया कि सफाई कर्मी कई महीनों से गांव में दिखाई नहीं दिए हैं नालियों में कूड़ा-कचरा प्लास्टिक और गंदा पानी भरा हुआ है जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है । बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव के बीचोंबीच से गुजरने वाली मुख्य नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है अगर बारिश शुरू हो गई तो सड़कों पर पानी भर जाएगा और लोगों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों की मांग है कि ...