लखीमपुरखीरी, मई 24 -- भीखमपुर। कस्बे में नालियां चोक व जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने नालियों की सफाई की मांग मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जांच को पहुंचे एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार ने रोस्टर के अनुसार सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत मे नालियों व उगी झाड़ियों की सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारियों को नालियों से निकले सूखे व गीले मलबे को गलियों से उठाने के साथ सफाई से सम्बंधित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद की मौजूदगी में ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी की तैनाती व ग्राम पंचायत की सभी नालियों की नियमित सफाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...