चतरा, जून 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के जलछाजन के समीप जलनिकासी की बड़ी समस्या बन गयी है। यहां नाली से नहीं बल्कि सड़क पर से पानी बह रहा है। यह एक दो दिनों से नहीं बल्कि लम्बे समय से बहता चला आ रहा है। जिससे इधर से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटे नाले से लगातार गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए आक्रोश जताया है। पिछले कई दिनों से यह बदबुदार गंदा पानी बह रहा हैजिससे मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है। बल्कि इससे सड़क पर फिसलन के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। बुधवार को एक छात्र बाइक से गिर गयी, जिससे वह घायल हो गयी। मुहल्लेवासियों का कहना है कि टूटी नालियों की तत्काल मरम्मत कराया जाय, जलनिकासी के लिए स्थायी ड्रेनेज सिस्टम तैयार हो और जल्द ...