नवादा, अगस्त 14 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज को नगर पंचायत से नगर परिषद में अपग्रेड हुए तीन वर्ष बीत गए हैं, लेकिन नगर के विभिन्न नई बसावट वाले मोहल्लों में उपलब्ध सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के भी बराबर नहीं है। नगर के नई बसावट शिवपुरी, श्रीकृष्णापुरी, शिवाजी नगर आदि मोहल्ले में जलजमाव से मोहल्लेवासियों को परेशानी होती है। नालियों की उचित निकास नहीं होने से मोहल्ले में सालों भर गन्दगीयुक्त पानी का जमाव बना रहता है। फलतः मच्छरों के दंश सहना मोहल्ले के गरीबों की लाचारी हो रही है। यही नहीं गरीबों के घर लगा ऊपरी लेयर का चापाकल का पानी दूषित हो चुका है। उक्त चापाकलों का पीने लाइक तो दूर नहाने लायक भी नहीं रह गया है। उक्त तीनों मोहल्ले से जलजमाव को दूर करने के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर नगर पंचायत रहते बड़ा नाला का निर्माण करवा...