श्रावस्ती, दिसम्बर 31 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। गांव में इंटरलाकिंग लगी है और दोनों ओर नाली भी बनी है। लेकिन साफ सफाई न होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। जमुनहा के हरदत्तनगर गिरंट ग्राम पंचायत की यही दशा है। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट सबसे बड़ी जनसंख्या बाहुल्य ग्राम पंचायत मानी जाती है। जिसमें 56 मजरे हैं और एक मात्र सफाई कर्मी की तैनाती है। इस ग्राम पंचायत में आधा दर्जन प्राथमिक व तीन उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इसके साथ ही एक दर्जन अन्य सरकारी भवन हैं। इससे साफ सफाई चरमराई है। वहीं दो माह पहले इस ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया। इसके कारण सफाई ध्वस्त हो गई। गांव की नाली पटे होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गांव के मुख्य मार्ग पर इ...