बलरामपुर, जनवरी 28 -- विडंबना गैसड़ी, संवाददाता। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नालियों का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है, जिसके कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। बरसात में दर्जनों घरो में गंदा पानी भरा रहता है। नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड नंबर-13 एवं वार्ड नंबर-2 में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण वार्ड में बने नालों का पानी सड़कों पर बहकर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वार्ड वासियों का कहना है कि वार्ड में नालियां तो बनी हैं, लेकिन उसकी निकास के लिए व्यवस्था नहीं है। वार्ड नंबर-13 में बना पानी टंकी की पाइप जगह-जगह फट गई है। उसका पानी नालियों में भर रहता है। दोनों वार्डों में नालिया ओवर फ्लो हो जाती हैं और सड़कों पर गंदा पानी जमा रहता है। वार्ड नंबर-13 के सभासद प्रतिनिधि करीमुल्ला उर्फ लोहा एवं वार्ड नंबर...