प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 7 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गांवों में फैलने वाली संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ गंदगी और जलभराव रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। दूसरी तरफ नालियों में जमा गंदगी संक्रमण फैला रहा है, जिसमें दवा के छिड़काव के लिए मानसून आने की राह देखी जा रही है। स्थानीय तहसील इलाके के गांवों में जल निकासी के लिए बनी नालियों में पानी जमा रहता है। सफाई होती भी है तो दूसरे दिन फिर हालत जस के तस हो जाते हैं। गंदे पानी और गंदगी के ठहराव से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मानसून के दौरान ही ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की बात करता है। हालात यह है कि यदि मानसून से अतिरिक्त समय का चयन नहीं किया तो संक्रमण को फैलने से र...