बहराइच, दिसम्बर 4 -- पयागपुर, संवाददाता। नगर पंचायत पयागपुर के मोहल्लों में समस्याओं की भरमार है। नालियों के टूटने से गंदा पानी जहां सड़कों पर बह रहा है तो वहीं नालियां चोक पड़ी हुई हैं। यही नहीं मोहल्ले की सड़कों पर भी गड्ढों की भरमार है। इससे मोहल्लावासी परेशान हैं और सड़क पर उतरने की तैयारी में है। नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 व एक की स्थिति बहुत ही दयनीय है। नगर पंचायत पयागपुर के वार्ड नंबर एक और 12 में स्थिति बहुत ही दयनीय है। नालियां टूटी पड़ी हैं। जिससे पानी का निकास बंद हो गया है। लोगों के घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर भर जाता है। इससे संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। नई बस्ती भूपगंज में ब्लॉक को जाने वाली सड़क के किनारे बनी नाली पर रखे पत्थर टूट गए हैं। लेकिन नगर पंचायत इस ओर ध्यान नही...