गंगापार, जून 23 -- मानक विहीन निर्मित नालियों के टूटने और जाम होने से हल्के बरसात में मांडा के विभिन्न मोहल्लों में जल भराव हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे अधिक परेशानी मांडा राजमहल मार्ग के मोहल्लों में है। पिछले चार साल में मांडाखास ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों के नालियों की मरम्मत ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई। मरम्मत में लगे सीमेंट, बालू व अन्य उपकरण इतने मानक विहीन थे कि बनने के बाद ही नालियाँ ध्वस्त हो गयीं। मांडा खास काली मां चौराहे से राजमहल मार्ग पर स्थित वार्ड पांच की नालियाँ जगह जगह से टूट जाने के कारण पानी का निकास बंद हो गया है। हल्की बरसात में भी पूरे मोहल्ले की सड़क बरसाती पानी से डूब जाती है, जिससे आम राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। टूटी नाली ठीक व साफ कराने के लिए मोहल्ले के...