बहराइच, जून 17 -- चरदा । ग्राम पंचायत चरदा के मजरा चरदा में जल निकासी की समस्या ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। नालियां ओवरफ्लो होकर घरों में पानी भर जाता है। स्थानीय निवासी विपिन श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव और कृष्णा कुमार ने बताया कि गांव की अधिकतर नालियाँ कचरे और कीचड़ से जाम हो चुकी हैं। इससे सड़कों और गलियों में पानी भर रहा है और मच्छरों की भरमार हो गई है। लोग डेंगू, मलेरिया और बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...