विकासनगर, मई 10 -- हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नालियां साफ नहीं होने से बारिश आने पर नालियां चोक हो गई। नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया। पछुवादून विकास मंच संयोजक अतुल शर्मा, स्थानीय निवासी शीशपाल, सुभाष वर्मा, देवराज, संगीता कांडपाल ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन ने नालियों की सफाई नहीं कराई है। बारिश आने पर गंदगी से अटी पड़ नालियों में जलभराव हो गया, जिससे गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। उधर, नगर पालिका के अधशासी अधिकारी बीएल आर्य ने बताया कि नालियों की सफाई कराई गई। एक बार फिर सभी नालियों को साफ कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...