कौशाम्बी, जून 7 -- मूरतगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत समसपुर में रहने वाले लोग पानी, सड़क समेत सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित चले आ रहे हैं। यहां आधुनिक युग में पानी की आपूर्ति ग्रामीणों को कुएं से करनी पड़ रही है। गांव की अधिकांश गलियां भी बदहाल हैं। कुछ लोगों के घरों में शौचालय बना है पर पानी की समस्या के चलते उन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है। बदहाल रास्ते, नालियां, पानी की किल्लत, आवास का अभाव, पेंशन योजना से महरूम ग्रामीणों के प्रति जिले के जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है। समसपुर गांव की आबादी 3500 से अधिक है। विकास के नाम पर सरकार की कोई भी योजना यहां धरातल में अभी तक नहीं उतर सकी है। ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हैं। गांव की कई गलियों में नाली नहीं है। इसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी आम रास्तों में जमा है। इसक...