सहरसा, जुलाई 19 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी स्थित रामशाला के नजदीक राजनपुर कर्णपुर सड़क पर जमा पानी से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने नाला व सड़क निर्माण की मांग को लेकर बांस बल्ला लगा करीब तीन घण्टों तक इस राह से आवाजाही बाधित रखा। सूत्रों के अनुसार नाला व सड़क निर्माण कार्य को छोड़ देने से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। करीब डेढ़ सौ फीट लंबित इस सड़क पर वर्षा का जलजमाव हो गया है। सड़क पर गिरने के कारण एक ग्रामीण का हाथ टूट गया है व प्लास्टर कराना पड़ा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के दोनों ओर बांस बल्ला से घेराबंदी कर आवागमन ठप कर दिया। स्थानीय ग्रामीण पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, पंसस आसुतोष झा, सरपंच प्रतिनिधि आसुतोष चौधरी, शैलेन्द्र ठाकुर, निर्मल झा, बिपिन चौधरी, उमापति चौधरी, लेख नारायण ठाकुर, पवन कामत, राजेंद्र कामत, सतीश राय, गुड्डू राय, ...