प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। नगर निगम ने मंगलवार को दरियाबाद में नाले से अतिक्रमण हटाया। नगर निगम क्षेत्र के नाले की सफाई की योजना बनाई गई। नाला सफाई के लिए मौके पर नगर निगम के मजदूर पहुंचे तो वहां अतिक्रमण मिला। अधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम का प्रवर्तन दल पहुंचा और नाले से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। नाले पर लोगों ने झोपड़ी और स्थाई निर्माण किए थे। प्रवर्तन दल ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो लोगों ने विरोध किया। विरोध के चलते कुछ देर कार्रवाई रोकनी पड़ी। विरोध शांत होने के बाद प्रवर्तन दल ने दोबारा अभियान शुरू किया तो नाले पर एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...