लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता अंबेडकर नगर पॉवर हाउस से जुड़े बिजनौर उपकेंद्र क्षेत्र में जेसीबी से नाला सफाई के दौरान बिजली का केबिल कट गया, जिसके कारण खेत्र में दोपहर से देर रात तक बिजली गुल रही। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में मरम्मत कार्य और तकनीकि खराबी के कारण सोमवार को दिन में बिजली गुल रही। जिसके कारण लोग भीषण गर्मी में त्रस्त रहे, पेयजल को लेकर भी परेशानी उठानी पड़ी। बिजनौर में सोमवार की दोपहर दो बजे के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सब स्टेशन के अधिकारियों ने पता लगाया तो मालूम हुआ कि कहीं केबिल कट गया है। जेई आशुतोष ने बताया कि टीम भेजने पर पता चला सिंचाई विभाग की ओर से नाला की जेबीसी मशीन से सफाई कराई जा रही थी, इसी दौरान दोपहर दो बजे केबिल कट गया। उन्होंने बताया कि केबिल कहां-कहां क्षतिग्रस्त हुआ है, इसका पता लगा...