अमरोहा, नवम्बर 10 -- अमरोहा। शहर के मोहल्ला बंबूगढ़ में रविवार दोपहर नाले की सफाई के दौरान घर के सामने जलभराव के चलते छज्जा ढह गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने किए जा रहे नाला निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। मोहल्ले में जेसीबी से नाले की सफाई के दौरान मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। इसके बाद गृहस्वामी समेत मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आए। नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। जानकारी पर नगर पालिका अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बमुश्किल लोगों को शांत करते हुए हालात संभाले। हंगामा होते देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। गौरतलब है कि जलनिकासी के लिए जोया रोड पर बनाए नाले से जलनिकासी दुरुस्त कराई जा रही है। नाले से जलनिकासी में अवैध निर्माण आड़े आ रहा है। नगर पालिका के बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी लोग इसे नजरअंदाज कर रहे...