अमरोहा, जुलाई 16 -- बिजनौर में नाला सफाई के दौरान करंट लगने से मृत मजदूर का शव सोमवार शाम घर लाया गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव जेबड़ा गुर्जर निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सूखा सिंह क्षेत्र के गांव शहबाजपुर गुर्जर निवासी ठेकेदार के अंडर बिजनौर जिले के नहटौर में नाला सफाई कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार को नाला सफाई के दौरान करंट लगने से अनिल की मौत हो गई। खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। देर शाम शव गांव लाया गया, परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। अनिल के परिवार में पत्नी शोभा देवी व दो बच्चे हैं। घर के कमाने वाले की मौ...