फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नाला सफ़ाई के समय नाले की दीवार धंसने से बुलडोजर नाले में जा गिरा। इससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। बुलडोजर चालक बाल बाल बच गया है। जबकि कई लोगों का मकानों में इससे नुकसान हुआ है। नगर पालिका नालों की सफाई पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च करती है। लेकिन इसके बाद भी नाले गंदे ही बने रहते है। लालदरवाजा से गंगानगर जाने वाले नाले के एक किनारे सड़क बनी हुई है। नाले की दीवार बनवाई जाती और यह फिर टूट जाती है। नाले की दीवार की गुणवत्ता खराब होने के कारण ही एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। शनिवार रात 11 बजे के बाद बुलडोजर से लालदरवाजा नाले की सफाई कराई जा रही थी। नाले की सफाई करने को बुलडोजर नाले के किनारे खड़ा कराकर चालक नाले की सफाई कर रहा था। दीपक सिंह के मकान के सामने जब बुलडोजर लगा तो नाले की...