बस्ती, मई 20 -- बस्ती। शहर के मुरलीजोत वार्ड नंबर पांच में चल रहे नाला सफाई अभियान की हकीकत देखने सोमवार को ईओ अंगद गुप्ता मौके पर पहुंचे। औचक निरीक्षण में मिल रही खामियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर सफाई कार्य होता पाया गया। सफाई निरीक्षक दिनेश वर्मा को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में बारिश से पूर्व सभी प्रमुख नालों की सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि बरसात के दौरान कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही सभी सुपरवाइजर को भी निर्देशित किया गया कि जलभराव वाले स्थल को चिन्हित कर ले। प्राथमिकता के आधार पर नालों की सफाई अभियान चलाकर करा लें। वर्तमान समय में नगर पालिका की ओर से अभियान चलाकर दो जेसीबी, एक मिनी पोकलैंड व मैनुअल कर्मचारियों के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

ह...