दरभंगा, अगस्त 7 -- लहेरियासराय, एक संवाददाता। दरभंगा नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड 44 और वार्ड 47 में नगर निगम की ओर से सात करोड़ 10 लाख की लागत से नाला और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। मेयर अंजुम आरा एवं डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने बुधवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। मेयर अंजुम आरा ने दोनों वार्डों में कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निरिक्षण में दोनों जगह पाया गया कि निर्माण कार्य सही से हो रहा है। एक जगह 60 प्रतिशत और दूसरी जगह 20 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है। वहीं, डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने कहा कि हम और मेयर ने एक साथ दोनों वार्डों में चल रहे नाला व सड़क निर्माण का जायजा लिया है। हम...