बांका, जून 23 -- बांका। एक संवाददाता बांका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 अंतर्गत ननिहारी गांव में नाला और बिजली की समस्या से लोग जुझ रहे हैं। यहां के ग्रामीणों ने आगामी उपचुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद अब तक उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। ग्रामीण बच्चन मंडल, राजेंद्र ठाकुर, ईदो पासवान ने बताया कि करीब चार साल पहले गली नाली योजना के तहत नला का निर्माण कराया गया था, लेकिन उसके बाद रोड के ऊपर नाला बना दिया गया। नाला सड़क के ऊपर होने के कारण पानी की निकासी संभव नहीं हो पा रही है,आधे से ज्यादा गांव अतिक्रमण के शिकार हो चुके हैं। कहीं ईट रखे हुए हैं तो कहीं घर के बाहर मवेशी बांधा जाता है। जिससे पूरे गांव में जलजमाव और गंदगी की समस्या बनी हुई है।साथ ह...