बेगुसराय, अगस्त 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के समीप गुरुवार को नाला में एक युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। मृतक 40 वर्षीय मो.फारूक बलिया का रहने वाला था। वर्तमान में वह नगर थाना क्षेत्र के तिलकनगर में अपने परिवार के साथ ससुराल में रह रहा था। स्थानीय लोगों के द्वारा नाला से शव को बाहर निकाला गया। स्थानीय दुकानदार ने उसकी पहचान की कि वह मुर्गा दुकान में मजदूरी का काम करता था। घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने एनएच- 31 पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की। सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया। उसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया। इससे एनएच-...