महाराजगंज, जनवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंदौर की दूषित पानी से हुए हादसे ने सभी को विचलित कर दिया है। पेयजल पाइप लाइन में लीकेज से आए दिनों घरों में प्रदूषित पानी पहुंचने की घटनाएं आती रहती हैं। नगर पालिका महराजगंज का आलम यह है कि यहां तो मुख्य नाला में ही ओवरहेड टैंक का पाइप लाइन बिछा दिया गया है। नाला के अंदर दीवारों के सहारे दौड़ रहे पानी पाइप लाइन में अगर कभी लीकेज या क्षतिग्रस्त होने पर शहर के 18 वार्ड के लोगों के घरों में कभी भी गंदा पानी पहुंच सकता है। 69 हजार आबादी वाले नगर पालिका परिषद महराजगंज में 25 वार्ड हैं। इन वार्डों में जलकल नंबर एक और दो से लोगों के घरों पर ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई होता है। जलकल नंबर एक इंदिरानगर से 18 वार्डों की पानी सप्लाई होती है। लेकिन इस ओवरहेड टैंक के मुख्य पाइप लाइन को शहर के मुख्य नाला ...