मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के वार्ड संख्या 21 में लगभग पांच सौ घर है। यहां के लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कॉलोनी की बदहाल स्थिति और नगर निगम की उदासीनता को लेकर यहां के लोगों में निराशा है। नगर निगम में जुड़ने से पूर्व भी यहां की हालत खराब थी लेकिन नगर निगम बनने के बाद भी हालत वैसी ही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम होने के बाद शहर में सुविधाएं तो नहीं बढ़ी लेकिन यहां के लोगों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ जरूर बढ़ गया। क्षेत्र के लोगों के बीच जर्जर सड़क, जलजमाव और सफाई व्यवस्था की समस्या हर वर्ष बनी रहती है। बरसात में तालाब बन जाता है मोहल्ला: लोगों का कहना है कि हमलोगों ने लाखों खर्च कर उम्मीद के साथ यहां जमीन लेकर अपना आशियाना बसाया। यह विश्वास था कि समय के साथ कॉलोनी का विकास होगा और मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो...