रिषिकेष, नवम्बर 3 -- शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रैनेज सिस्टम तो है ही नहीं, मगर दूषित पानी की निकासी के लिए भी जो नाली नेशनल हाईवे किनारे बनी है, उसकी निकासी का भी कहीं अता-पता नहीं है। स्थिति यह है कि शहर के बीचोंबीच हाईवे किनारे बना नाला दूषित पानी से बजबजा रहा है, जिसका गंदा पानी अब दुकान व घरों तक पहुंच रहा है। दरअसल, यह हालत हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने की है। कुछ बरस पहले एनएच पीडब्ल्यूडी की डोईवाला डिविजन ने नगर क्षेत्र में हाईवे का नवीनीकरण किया था। इसी के साथ किनारे पर दूषित व बरसाती पानी निकासी के लिए नाला भी बनाया गया है, मगर इस नाले की निकासी के लिए कहीं कोई व्यवस्था नहीं की गई। नाला हाईवे आखिर शुरू और कहां खत्म हो रहा है, हाईवे किनारे देखें, तो इसका भी पता लगा पाना बेहद मुश्किल ह...