कानपुर, नवम्बर 11 -- स्थानीय कस्बे के वार्ड-12 मालवीय नगर मोहल्ले में पालिका की ओर से 19 लाख की लागत से बनवाया गया 300 मीटर नाले के बाद भी लोग जलभराव से आज भी पीड़ित हैं। शिकायत के बाद भी कुछ नहीं किया गया। मालवीय नगर के वार्ड-12 में जलभराव से परेशान लोगों ने पालिका से गुहार लगाई थी। इस पर पालिका ने वहां 19 लाख की लागत से 300 मीटर नाले का निर्माण करवा दिया। नाला निर्माण के समय मोहल्ले के लोगों ने ठेकेदार से कहा भी कि जिस तरह से निर्माण किया जा रहा है, उससे जलभराव की समस्या दूर नहीं हो पाएगी, लेकिन ठेकेदार ने मोहल्ले के लोगों की कोई बात नहीं मानी और नाले का निर्माण कर दिया। मोहल्ले के जलालुद्दीन, बउआ, आरिफ, अंसार अली, रूखसार, सुहैल, नौशाद, रियाज, आशिक अली, सबाब आलम व राजा आदि ने बताया कि नाला बनाए जाने का मकसद था कि मोहल्ले में जलभराव न हो,...