मैनपुरी, नवम्बर 13 -- घिरोर से निकलकर अटा हरेना के निकट सेंगर नदी को जोड़ने वाले नाले की वस्तु स्थिति क्या है इसकी जांच होगी। ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार की अध्यक्षता में एक टीम बनाई है। ये टीम आज मौके पर जाएगी और जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। यूपी लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पर इस नाले को बंद करने का आरोप लगाया गया है। कोसमा मुसलमीन के ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि घिरोर से निकलने वाले खारजा बंबा से जुड़ा नाला कोसमा चौराहे के निकट स्थित डिग्री कॉलेज के पीछे बंद कर दिया गया है। आरोप लगाया गया है कि लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा यह नाला बंद किया गया है। पूर्व प्रधान का यह कहना है कि नाला बंद होने से सिंचाई के लिए पानी और बरसाती जल निकासी की समस्य...