जामताड़ा, अक्टूबर 6 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास कार्यालय, नाला के अनुसेवक स्व. सुजीत बाउरी के आकस्मिक निधन पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन की ओर से शोक सभा आयोजित की गई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में आयोजित इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उपायुक्त ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है। शोक सभा में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...