संतकबीरनगर, जनवरी 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लोग इंदौर में गंदे पानी की आपूर्ति के बाद हुए हादसों से लोग चौंक गए हैं। कारण कि अपने जिले में भी नाला के बीच से होकर जलापूर्ति वाली पाइप लाइन गुजर रही हैं। ऐसे में लोगों के घरों में नाला वाला पानी भी पहुंच सकता है। खलीलाबाद तहसील में 70 के दशक में खलीलाबाद नोटीफाइड एरिया से नगरपालिका का गठन हुआ। उसी दौरान शहर में एक वाटर हेट टैंक की स्थापना हुई और पुराने शहर में जलापूर्ति का खाका तैयार किया गया। तहसील के बाद लगभग 28 वर्ष पहले तहसील को जिला में तब्दील कर दिया गया। अब खलीलाबाद तहसील ही नहीं अपितु संतकबीरनगर जिला बन गया। जिला बनने के साथ ही यहां पर आबादी का विस्तार तेजी के साथ होने लगा, लेकिन पेयजल व्यवस्था में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ। पुरानी पाइप लाइन के माध्यम से...