लखनऊ, फरवरी 16 -- भरवारा-मल्हौर वार्ड में स्थित गंगोत्री फेज टू कॉलोनी में एक व्यक्ति ने नाला पाट कर दीवार खड़ी कर दी है, जिससे कॉलोनी में जलनिकासी की समस्या बन गई है। लोगों की शिकायत पर रविवार को मेयर और नगर आयुक्त ने क्षेत्र का दौरा भी किया। लोगों को आश्वस्त किया कि इस समस्या का निदान दो दिन में कराएंगी। गंगोत्री विहार फेज टू कॉलोनी पहुंची मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के सामने वहां काफी संख्या में जुटे कॉलोनी के लोगों ने नाला पर अवैध कब्जा की शिकायत की। गंगोत्री विहार कॉलोनी के सचिव ठाकुर सिंह मनराल ने बताया कि जब यह कॉलोनी बनी तो यहां का गंदा पानी उसी नाले से निकल जाता था। यह नाला सालों पुराना और प्राकृतिक नाला है। भरवारा मल्हौर वार्ड में एमिटी यूनिवर्सिटी से एसटीपी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति ने लगभग छह फिट...