भागलपुर, अगस्त 3 -- बारिश से और नाला सही से उड़ाही नहीं होने से बीडीओ आवास, नप कार्यालय, रेफरल अस्पताल परिसर, प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलजमाव का पानी निकासी कराने जब जेसीबी मशीन लेकर नप कर्मी पहुंचे तो नाला पर बने झोपड़ी को हटाने का लोग विरोध करने लगे। विरोध कर रहे लोगों को समझने के लिए थाना पुलिस को बुलाया गया।नप कर्मी द्वारा बताया गया कि नाला जाम है। नाले के ऊपर अवैध निर्माण कर झोपड़ी बना दिया गया है। जिसके कारण नाला का उड़ाही नहीं हो रहा है। स्थानीय झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने बताया कि हमलोग नाला के बगल मे रहते हैं। नाला सफाई का बहाना बनाकर झोपड़ी को तोड़ा जा रहा है। नप के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि नाला जाम के कारण जलजमाव हो जाने से काफी परेशानी हो रही थी। झोपड़ी हटाने के दौरान कु...