गढ़वा, अगस्त 7 -- रंका, प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र के चुतरू पंचायत के धौरा टांड़ नव प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ता पर स्थित नाला पर पुलिया नहीं होने से बरसात के मौसम में स्कूली बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि दो साल पहले नाले पर बना पुलिया बह गया था। उसके बाद से वहां पुलिया नहीं बना। स्थानीय लोगों के प्रयास से नाले पर लकड़ी डालकर आवाजाही के लिए अस्थायी व्यवस्था किया गया है। उसी से होकर स्कूल बच्चे और ग्रामीण आवाजाही करते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता भी खराब है। पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कई बार गांव के लोग रास्ता और पुलिया निर्माण की मांग की गई। उसके बाद भी न तो सड़क बनी न ही नाला पर पुलिया। नाला पर पुलिया नहीं होने के कारण बच्चे जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं। कई मर्तबा बच...