संभल, जुलाई 20 -- नाला बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मार्ग पर जल भराव से होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए डीएम से नाला निर्माण की गुहार लगाई। सिहाली जागीर के ग्रामीणों ने शनिवार के बाद रविवार को भी प्रदर्शन करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में रास्ते पर पानी भर जाने और मिट्टी का ढेर जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मांग करने के बाद भी नाला नहीं बनवाया गया है। बारिश होते ही गांव के रास्तों पर पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ और गंदगी फैल जाती है। इसके अलावा, रास्ते पर मिट्टी का ढेर लगा होने से स्थिति और भी बदतर हो गई है। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द से जल्द नाला बनवाने और रास्ते की सफाई कराने की मांग...